कक्षा : 9 केन्द्रीय
विद्यालय अशोक नगर – 83 विषय : हिन्दी
प्रपत्र - 2
निम्न लिखित वाक्यों को अर्थ
की दृष्टि से प्रकार बताइए |
1. यदि मैं आपकी
कोई सेवा कर सकूँ तो कृपया मुझे अवश्य बताएँ |
2. गाँव के गीतों
के अनंत प्रकार हैं |
3. चौड़ी खपच्चियाँ
किसी काम की नहीं होतीं |
4. वाह बेटा जी , वाह तुमने तो
खूब छकाया !
5. अम्मा जी से कहेगी तो बहुत मारूँगा |
6. उसके पापा शायद पुलिस को खबर दें |
7. मैंने कहा जय राम जी की |
8. श्यामा ने दिल में सोचा, भैया कितने चालाक हैं !
9. कृपया मुझे यह पुस्तक दीजिए |
10. फिर पापा क्यों जातें हैं
उस तरफ रोज़-रोज़ ?
No comments:
Post a Comment