अनुच्छेद -1(for class 7)
मेरा प्रिय
खेल
खेलों
का हमारे जीवन में बहुत महत्व है | खेलों से व्यक्ति
का शरीर तो स्वस्त रहता ही है उसमें अनुशासन, सहयोग, संयम,प्रतियोगिता की भावना आत्म-विश्वास आदि गुणों
का विकास भी होता है | खेल दो प्रकार के होते हैं | एक वे जो घर में बैठकर खेले जा सकते हैं | दूसरे
प्रकार के खेल मैदान में खेले जाते हैं | प्रत्येक व्यक्ति
अपनी रुचि के अनुसार खेलों का चयन करता है | मुझे क्रिकेट का
खेल बहुत पसंद है |क्रिकेट का खेल खुले मैदान में खेला जाता
है | क्रिकेट दो टीमों के बीच खेली जाती हैं | दोनों टीमों में ग्यारह-ग्यारह खिलाड़ी होते हैं |
एक टीम बल्लेबाज़ी करती है और दूसरी गेंदबाज़ी | गेंद के मैदान
से बाहर जाने पर चार रन और मैदान से बाहर पहला टनना पड़ने पर छेह रन बल्लेबाज़ को
दिए जाते हैं | प्रत्येक टीम दस-दस खिलाड़ियों के आउट होने तक
खेल सकते हैं | दोनों टीमों की पारी समाप्त होने पर जिस टीम
के रन अधिक बनते हैं , उसे विजयी घोषित किया जाता है | क्रिकेट में भारत की टीम विश्व की श्रेष्ठ टीमों में गिनी जाती है |द्राविड, सचिन जैसे खिलाड़ियों ने अपने खेल से
क्रिकेट-जगत में अपना नाम अमर कर दिया है | आशा की जानी
चाहिए की भारत और भी कई अमर खिलाड़ी क्रिकेट-जगत को देगा |
No comments:
Post a Comment